सटीएफ ने पकड़ा चार राज्यों का  मोस्ट वांटेड अपराधी, कई राज्यों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

अंबाला एसटीएफ की टीम ने हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के अति वांछित बदमाश जीतेंद्र सिंह को काबू किया है। जीतेंद्र सिंह यमुनानगर जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जिस पर 5 हजार रुपए इनाम भी रखा हुआ है। बदमाश जीतेंद्र पर लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज

सटीएफ ने पकड़ा चार राज्यों का  मोस्ट वांटेड अपराधी, कई राज्यों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़     10-04-2023

अंबाला एसटीएफ की टीम ने हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के अति वांछित बदमाश जीतेंद्र सिंह को काबू किया है। जीतेंद्र सिंह यमुनानगर जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी है, जिस पर 5 हजार रुपए इनाम भी रखा हुआ है। बदमाश जीतेंद्र पर लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ गुरुग्राम पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह राठी और डीएसपी अमन सिंह के निर्देशानुसार अंबाला  एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर दीपेंद्र प्रताप सिंह की टीम ने अति वांछित अपराधी जितेंद्र सिंह को जिला करनाल के गांव नंदी (इंद्री) से काबू किया है। 

एसटीएफ की टीम में पीएसआई रोहित रोहिल्ला, एएसआई राजन , एचसी बलवान सिंह , एचसी सतप्रकाश व ईएचसी रोहित कुमार शामिल रहे।अपराधी जितेंद्र सिंह के खिलाफ यमुनानगर के जगाधरी पुलिस थाने में 11 मई 2017 को धारा 392 का मुकदमा दर्ज था। 

बदमाश जितेंद्र सिंह पिछले 6 साल से फरार चल रहा था। जितेंद्र सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2017 में पिस्तौल के दम पर व्यक्ति से 16.40 लाख रुपए लूटे थे। बदमाश जीतेंद्र के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और राजस्थान में चोरी, लूटपाट, हत्या के प्रयास और धोखाधड़ी के 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

आरोपी जीतेंद्र को यमुनानगर कोर्ट ने पीओ भी घोषित किया हुआ है।  एसटीएफ ने आगामी कार्रवाई के लिए अपराधी जितेंद्र सिंह को यमुनानगर पुलिस को सौंप दिया है। 

जगाधरी पुलिस थाने में 11 मई 2017 को लूटपाट का, प्रताप नगर में 20 मई 2015 को धारा 398 व 401, सदर पुलिस थाना यमुनानगर में 22 दिसंबर 2011 को आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास ( 307 ) , 341 व 34, कुरुक्षेत्र के लाडवा थाने में 17 जुलाई 2013 को 379, सेक्टर-40 गुरुग्राम थाने में 5 अक्टूबर 2011 को धारा 379 व 411, हिमाचल के सोलन में 3 मार्च 2021 को धारा 174, 21 दिसंबर 2020 को सोलन में धारा 174, पंजाब के रोपड़ में 23 सितंबर 2017 को आर्म्स एक्ट, 20 मई 2015 को पौंटा साहिब में 379 व 34, राजस्थान में 2016 को धारा 420, 467, 468, 471 व 120B, 2 जुलाई 2013 को बद्दी (सोलन) में धारा 379 व 34 दर्ज हैं। इसके अलावा अपराधी के खिलाफ हिमाचल में अन्य कई मुकदमे भी दर्ज हैं।