सड़क का मलबा आने से क्षतिग्रस्त हुआ दांथल स्कूल का भवन, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक पाठशाला दांथल का भवन बारिश के बाद निर्माणाधीन सड़क का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हो गया
बबीता शर्मा - नाहन 01-08-2022
सिरमौर जिला के दूरदराज क्षेत्र उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक पाठशाला दांथल का भवन बारिश के बाद निर्माणाधीन सड़क का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूल के इंचार्ज यशपाल ने बताया कि,इस बारे वर्ष 2018 से कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को लिखा जा चुका है।
स्कूल की छत मलवा आने के साथ साथ रसोई घर मे सिल्ट वाला पानी घुसने से एमडीएम का राशन बरबाद हो गया। इतना ही नही भवन के एक हिस्से में भी दरारें आ गई है और दोबारा मलवा आने पर भवन के क्षतिग्रस्त होने की चिंता भी अभिभावकों व शिक्षक को सता रहा है।
प्राथमिक पाठशाला प्रभारी शिक्षक यशपाल उर्फ बिट्टू ने कि उन्होंने 2018 में जब इस संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा था। उस दौरान ठेकेदार की मनमानी की शिकायत अधिशासी अभियंता संगड़ाह को शिकायत भेजी थी।
विभाग व ठेकेदार से यहां जेसीबी की वजाय से काम करवाने व मलवा रोकने के उपाय करने का आग्रह कई बार किए गए। मगर वह नहीं माने। उन्होंने बताया कि स्कूल के पानी के टैंक में भी कीचड़ भर गया है जिस कारण छात्रों के समक्ष पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस पर कोई कायर्वाही नहीं हुई है। स्कूल भवन में दरारे आने से बच्चों के जान को भी खतरा हो सकता है। जिसका जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा।