सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां नयनादेवी के प्रसाद में मिलेंगे गिल्ट के सिक्के

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में अब मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ गिल्ट के सिक्के भी दिए जाएंगे

सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां नयनादेवी के प्रसाद में मिलेंगे गिल्ट के सिक्के

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    26-03-2022

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में अब मां वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ गिल्ट के सिक्के भी दिए जाएंगे।

इस बाबत मंदिर न्यास की मीटिंग में प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लग चुकी है। इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बाकायदा एक कमेटी गठित की गई है। 

आगामी श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों में इस योजना को लांच करने की तैयारी है। इसके अलावा मंदिर में ग्लास ब्रिज और मंदिर तक लिफ्ट निर्माण के लिए भी अप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही इन प्रोजेक्टों का शिलान्यास करवाए जाने की तैयारी चल रही है। मां वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ सिक्के दिए जाने की व्यवस्था लागू है। 

मंदिर न्यास के आयुक्त एवं जिला उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि नयनादेवी मंदिर के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है जिसके तहत पूरे एरिया में चयनित जगहों पर विकास के कार्य करवाए जाएंगे। एचडीएम

उपायुक्त के अनुसार मंदिर के पास 5.99 करोड़ की लागत से लिफ्ट बनेगी। इसके लिए अप्रूवल मिल चुकी है और 5.09 करोड़ लागत से प्रस्तावित ग्लास स्काई ब्रिज निर्माण के लिए भी अप्रूवल हो चुकी है।