सेब पर संकट : दफ्तरों को छोड़ फिल्ड में उतरे अधिकारी , मंत्री ने आपात बैठक बुला कर दिए निर्देश 

सेब पर संकट : दफ्तरों को छोड़ फिल्ड में उतरे अधिकारी , मंत्री ने आपात बैठक बुला कर दिए निर्देश 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-08-2021
 
सेब खरीद पर संकट’ को लेकर मीडिया में प्रकाशित खबरों के बाद आनन फानन में गुरुवार को मुख्यमंत्री के आदेशों पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सेब कारोबार से जुड़े सभी महकमों की आपात बैठक बुलाई।
 
बैठक के दौरान अफसरों को दफ्तर में न बैठकर फील्ड में उतरने के कड़े निर्देश दिए गए, ताकि बागवानों की परेशानी को कम किया जा सके। मंडियों में सेब के दाम गिरने के कारणों की जांच के लिए भारद्वाज ने एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड को संबंधित स्टेक होल्डर्स से फीडबैक लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
 
भारद्वाज ने पुलिस अधीक्षक शिमला को शिमला की भट्ठाकुफर और ठियोग की पराला मंडी के भीतर और बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या पेश न आए।
 
मंडियों के आसपास पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। एपीएमसी को मंडियों में आढ़तियों द्वारा अवैध तरीके से परदे में लगाई जा रही बोली को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
 
सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मौजूदा समय में मंडियों में सेब के रेट गिरने से बागवानों को पेश आ रही परेशानी को लेकर बागवानी मंत्री को अवगत करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक बुला कर कॉरपोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की जाएगी।
 
बागवानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। बैठक के दौरान जब मार्केट में सेब के रेट गिरने का कारण पूछा गया तो अफसरों ने तर्क दिया कि इस साल सेब की बम्पर फसल है। सेब की गुणवत्ता भी सही नहीं है। खरीददारों को नुकसान हो रहा है इसलिए ऊंची दरों पर सेब खरीद नहीं हो रही।