समग्र शिक्षाअभियान में जिला सिरमौर का शीर्षस्थ खण्ड बना कफोटा

समग्र शिक्षा में जिला सिरमौर का शीर्षस्थ खण्ड बना कफोटा। लगातार इस शैक्षणिक सत्र में पिछले तीन क्वार्टर से शिक्षा खण्ड कफोटा ने जिला में प्रथम स्थान हासिल कर एक दुर्गम शिक्षा खण्ड होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश के 140 शिक्षा खण्डों में अपना आदर्श स्थान

समग्र शिक्षाअभियान में जिला सिरमौर का शीर्षस्थ खण्ड बना कफोटा

यंगवार्ता न्यूज़ - कफोटा     23-03-2023

समग्र शिक्षा में जिला सिरमौर का शीर्षस्थ खण्ड बना कफोटा। लगातार इस शैक्षणिक सत्र में पिछले तीन क्वार्टर से शिक्षा खण्ड कफोटा ने जिला में प्रथम स्थान हासिल कर एक दुर्गम शिक्षा खण्ड होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश के 140 शिक्षा खण्डों में अपना आदर्श स्थान बनाया है। 

डाइट नाहन में आयोजित जिला समीक्षा बैठक जिला सिरमौर के दौरान माननीय उप शिक्षा निदेशक व जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी प्रदान कर शिक्षा खण्ड कफोटा के खण्ड परियोजना अधिकारी गुलाब सिंह तोमर,खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कमला वर्मा, बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी विजय कंवर, बीआरसीसी प्राइमरी बलबीर सिंह और‌ कनिष्ठ अभियंता मोहन सिंगटा को सम्मानित किया गया।

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ओनलाइन शिक्षा, व्हाट्सएप क्विज,ई संवाद ऐप पर विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करने,शिक्षा संवाद,विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण, सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने,विद्यार्थियों के हित में वर्ष भर समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले अनुदानों का समुचित सदुपयोग करने,निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमरेसी में दक्षता प्रदान करने के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षा खण्ड को यह ट्राफी प्रदान की जाती है। 

समग्र शिक्षा कफोटा की टीम की ओर से उप शिक्षा निदेशक उच्च एवम् प्रारम्भिक जिला सिरमौर, जिला परियोजना अधिकारी,शिक्षा खण्ड कफोटा के सभी प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, प्रभारियों, समस्त शिक्षक शक्ति, विद्यालय प्रबंधन समितियों,विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई के साथ सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया है।