सम्मान : 30 लोगों की जान बचाने वाले प्राइवेट बस के ड्राइवर को पुरस्कृत करेगी सरकार

सम्मान : 30 लोगों की जान बचाने वाले प्राइवेट बस के ड्राइवर को पुरस्कृत करेगी सरकार
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  09-08-2021
 
जिला सिरमौर के नेशनल हाईवे 707 पर शुक्रवार दोपहर अपनी सूझबूझ से बस में बैठी तीस सवारियों की जान बचाने वाले बस चालक को जयराम सरकार सम्मानित करेगी।
 
परिवहन निदेशालय ने सिरमौर जिले के अधिकारियों से हादसे पर रिपोर्ट मांग ली है। रिपोर्ट के आधार पर निदेशालय उसे प्रशस्ति पत्र देकर या अन्य तरीके से सम्मानित कर सकता है।
 
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बेहतर ड्राइविंग करने वाले चालकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना चाहिए। गौर हो कि 6 अगस्त शाम को करीब चार बजे पांवटा साहिब-शिलाई-गताधार रूट पर चलने वाली एक निजी बस शिलाई की ओर जा रही थी।
 
कफोटा से करीब आठ किलोमीटर दूर बोराड़ के समीप अचानक बस की स्टीयरिंग रॉड टूट गई। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई की तरफ  उतर गई। बस सड़क किनारे लगे पैरापिट को तोड़कर बाहर निकल गई।
 
सवारियों ने बताया कि रॉड टूटने के बाद चालक ने हिम्मत और सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्रेक पैडल पर खड़ा हो गया। इससे बस रुक गई और सवारियां बस से नीचे उतर गईं। इसके बाद उन्होंने टायर में ईंटें लगा दी , जिसके बाद चालक भी बस से सुरक्षित नीचे उतर गया।
 
सवारियों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगा दी और जब तक आखिरी सवारी बस से नहीं उतरी तब तक अपनी जान जोखिम में डालकर ब्रेक पर खड़ा रहा। इसी सूचना के बाद अब परिवहन निदेशालय ने सिरमौर प्रशासन से इस संबंध में जानकारी मांग ली है।