समर टूरिस्ट सीजन ने पकड़ी रफ्तार,10 मई तक कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पैक

समर टूरिस्ट सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। 10 मई तक कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पैक चल रही हैं। दिल्ली से शिमला आने वाली लग्जरी बसों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं। चंडीगढ़ और कालका से शिमला के लिए टैक्सियों की बुकिंग के लिए खूब मारामारी चल रही

समर टूरिस्ट सीजन ने पकड़ी रफ्तार,10 मई तक कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पैक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-04-2023

समर टूरिस्ट सीजन ने रफ्तार पकड़ ली है। 10 मई तक कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पैक चल रही हैं। दिल्ली से शिमला आने वाली लग्जरी बसों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं। चंडीगढ़ और कालका से शिमला के लिए टैक्सियों की बुकिंग के लिए खूब मारामारी चल रही है। पर्यटन कारोबार के रफ्तार पकड़ने से पर्यटन कारोबारी उत्साहित हैं।

बीते दो हफ्तों से वीकेंड पर शिमला में रिकॉर्ड सैलानी पहुंच रहे हैं। इस हफ्ते से वीकेंड के अलावा अन्य दिनों में भी सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। कालका और शिमला के बीच इन दिनों रेल मोटरकार सहित कुल 6 गाड़ियां चल रही हैं। 10 मई तक के लिए सभी गाड़ियों में सीटें एडवांस बुक हो गई हैं।

समर टूरिस्ट सीजन के दौरान सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रबंधन हॉलीडे स्पेशल ट्रेनें भी चलता है, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। कालका और चंडीगढ़ से शिमला आने के लिए टैक्सियों की मांग में भी भारी इजाफा हुआ है। रेल मार्ग से कालका और चंडीगढ़ पहुंचने वाले सैलानी टैक्सियों और टेंपो ट्रैवलर से शिमला पहुंचते हैं।

वीकेंड पर लोगों को टैक्सियां के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष नवीन पॉल ने बताया कि शिमला में समर टूरिस्ट सीजन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं।