यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-05-2023
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण कीरतपुर-मनाली फोर लेन पर हनोगी से झनोली के बीच टनलों के निर्माण के उनके विशेष आग्रह को स्वीकारने व इसके निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को सदैव अपना दूसरा घर माना है और उसी तरह देवभूमि को सौग़ातें देने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी।
हिमाचल प्रदेश में सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर- मनाली 4- लेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओट तक 10 टनल्स बनाई जा रही हैं। जिनमें हनोगी से झलोगी तक 5 टनल पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण कीरतपुर-मनाली फोर लेन पर हनोगी से झनोली के बीच टनलों के निर्माण के मेरे विशेष आग्रह को स्वीकारते हुए इसे धरातल पर उतारने का अभिनंदनीय कार्य किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हनोगी से झलोगी तक विशेषतः बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने से खतरा बना रहता था तथा सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था, जिससे अब यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और यात्रा भी सुरक्षित होगी एवं समय की बचत भी होगी।इन टनल को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है। यह परियोजना क्षेत्र में पर्यटन व विकास को बल देने का कार्य करेगी व स्थानीय व बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए सहायक होगी, आवागमन सुगम होगा व ईंधन व पैसे की बचत होगी।