सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर 29 और 30 मई को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर 29 और 30 मई को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से तैयारियां शुरू

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर 29 और 30 मई को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार    27-05-2022

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर 29 और 30 मई को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेन्द्र सिंह रावत ने सीसीआर में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की रणनीति बनाई गई। पार्किंग से लेकर रूट प्लाट और डायवर्जन तय किया गया। एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 

स्नान पर्व पर दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात प्लान बनाया गया है।स्थानीय निवासियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए शहर के भीतर भी यातायात प्लान लागू रहेगा। मेले में पुलिस की सभी व्यवस्थाओं का नोडल अधिकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को बनाया गया है।

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 29 और 30 मई की सुबह से रात तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। यातायात प्लान इस प्रकार रहेगा।
दिल्ली-मेरठ- मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा-भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली/ बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा। 

छोटे चोपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोड़ीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पंतद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा। ये सभी पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा।

ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कंट्रोल से समन्वय स्थापित कर वाहनों को नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर देहरादून-बिहारीगढ़-छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो/ विक्रम को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर वापस ऋषिकेश की ओर भेजा जाएगा। 

ज्वालापुर की तरफ से आने वाले आटो/ विक्रम को भगत ¨सह चौक से बिल्केश्वर तिराहे से डायवर्ट कर वापस ज्वालापुर की तरफ भेजा जाएगा। कनखल की तरफ से आने वाले आटो/विक्रम को सिंहद्वार व तुलसी चौक से डायवर्ट कर वापस कनखल की तरफ भेजा जाएगा।ज्वालापुर से शंकर आश्रम की तरफ से आने वाले आटो/ विक्रम को देवपुरा चौक से डायवर्ट कर वापस चंद्राचार्य चौक की तरफ भेजा जाएगा।