यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-09-2021
27 सितंबर को राष्ट्रिय आह्वान पर संयुक्त किसान मंच के सोमवार को हिमाचल बंद के दौरान प्रदेश में बाजार बंद रहेंगे और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होंगे।
संयुक्त किसान मंच का दावा है कि शिमला के अलावा सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और चंबा जिले में उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है, जबकि अन्य जिलों में भी बंद का असर रहेगा।
किसानों-बागवानों के अलावा व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, छात्र, मजदूर और नौजवान भी साथ दे रहे हैं। संयुक्त किसान मंच ने हिमाचल बंद के लिए समर्थन जुटाने को सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया हुआ है।
मंच के फेसबुक पेज से चार दिन में एक हजार से अधिक फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं। छौहारा वैली एप्पल सोसायटी के प्रधान संजीव ठाकुर का कहना है कि 300 से अधिक बागवानों के हिमाचल बंद को लेकर वीडियो संदेश मिले हैं, जिनमें 40 महिला बागवान और 60 के करीब बुजुर्ग बागवान शामिल हैं।
संयुक्त किसान मंच रोहड़ू के संयोजक सुखदेव चौहान और सह संयोजक संजीव ठाकुर ने बताया कि शनिवार को रोहड़ू बाजार में व्यापारियों का समर्थन जुटाया गया। कारोबारियों ने सांकेतिक रूप से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आश्वासन दिया है।
ठियोग कुमारसैन से विधायक राकेश सिंघा ठियोग और कुमारसैन में सोमवार को दुकानें बंद रख समर्थन देने का आह्वान कर चुके हैं। कोटखाई में सुशील चौहान और प्रताप चौहान, जुब्बल में जय सिंह जेहटा और मेहर सिंह, ठियोग में पूर्व जिला परिषद सदस्य सोहन ठाकुर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा और संजीव हिमाचल बंद को लेकर समर्थन जुटा रहे हैं।
मंच के प्रदेश सह संयोजक संजय चौहान ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा व्यापारी, छात्र, मजदूर सहित अन्य सभी संगठन हिमाचल बंद में सहयोग देंगे।
सरकार की मनमानी से कृषि बागवानी संकट में है, इसे कॉरपोरेटों के हाथ में सौंपने पर महंगाई बढ़ेगी जिससे लोगों की जेब में पैसा नहीं रहेगा और कारोबार प्रभावित होगा।