सरकार के मजदूर विरोधी फैसले के खिलाफ पांच जून को सचिवालय का करेंगे घेराव करेगी सीटू 

सीटू जिला सिरमौर कमेटी की बैठक नाहन मे सीटू जिला अध्यक्ष लाल सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंदर मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मेहरा ने कहा की आज देश के अंदर भाजपा की सरकार ने 2014 के बाद मजदूर कर्मचारी

सरकार के मजदूर विरोधी फैसले के खिलाफ पांच जून को सचिवालय का करेंगे घेराव करेगी सीटू 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  15-05-2023
 
सीटू जिला सिरमौर कमेटी की बैठक नाहन मे सीटू जिला अध्यक्ष लाल सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंदर मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मेहरा ने कहा की आज देश के अंदर भाजपा की सरकार ने 2014 के बाद मजदूर कर्मचारी व किसान तबके पर लगातार हमले कर रहा है और देश मे काम कर रहे मजदूर कर्मचारियों के खिलाफ नीतियाँ बनाई जा रही है। 
 
 
उन्होंने कहा की देश में बड़े पूंजीपतियों के पक्ष मे कानून बनाये जा रहे है , जिससे मजदूर वर्ग के हित मे पहले से बने 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 40 कोड मे तब्दील किया जा रहा है। जोकि पूर्णतः मजदूर विरोधी है। बैठक को सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि आज देश और प्रदेश ने मजदूर विरोधी माहौल चल रहा है। मनरेगा और निर्माण में क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कल्याण बोर्ड से मिलने वाले लाभ बंद कर दिये है। 
 
 
आशीष कुमार ने कहा की आज प्रदेश के श्रमिक कल्याण बोर्ड मे पंजीकृत हजारों मजदूरों के बच्चों को मिलने वाले लाभ जिसमे , बच्चों की शादी, वजीफा और चिकित्सा के लाभ प्रदेश सरकार ने बंद कर दिये है। इसके अलावा आँगनवाड़ी और मिड डे मील के बजट मे लगातार कटौती की जा रही है। आशिष कुमार ने बताया की 5 जून को निर्माण मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं को बहाल  कराने के लिए शिमला मे सचिवालय का घेराव किया जाएगा , जिसमे जिला से भी सेंकड़ों की तादाद मे मजदूर भाग लेंगे । बैठक मे वीना  शर्मा , दया , सीमा , निर्मला , लेख राज, जालम सिंह, सीता तोमर, रिज़वान , शीला ठाकुर आदि लोगों ने भाग लिया।