सरकार निभाए वादा, जल्द शुरू करें नियुक्ति प्रक्रिया, सचिवालय पहुंचे जेओए-आईटी अभ्यार्थी
हिमाचल के जिला शिमला सचिवालय में आज प्रदेश भर से जेओए -आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी पहुंचे और सरकार से जल्द रिजल्ट निकालने और जांच प्रक्रिया पूरी करने को कहा। ताकि जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की नियुक्तियां हो सके
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-01-2023
हिमाचल के जिला शिमला सचिवालय में आज प्रदेश भर से जेओए -आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी पहुंचे और सरकार से जल्द रिजल्ट निकालने और जांच प्रक्रिया पूरी करने को कहा। ताकि जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की नियुक्तियां हो सके।
पिछले 3 सालों से केस हाई कोर्ट और सुप्रीम में ही लटक रहा है। जिससे जेओए -आईटी पोस्ट कोड 817 के एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं। पिछली सरकार ने जो आरएंडपी रूल बनाए हैं उसका खामियाजा सभी अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
अभ्यर्थी पुष्पलता, अभिलाषा, वीरेंद्र, सुनील शर्मा, सतीश ठाकुर और देवेंद्र सिंह आदि का कहना है कि जेओए -आईटी पेपर के लिए पिछले 5 सालों से लाइब्रेरी में बैठकर दिन रात एक कर तैयारियां की है। नियुक्ति के लिए हमें बार-बार सचिवालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह हमारा काम नहीं है। युवाओं का काम पढ़ना है, लेकिन पढ़ाई के बाद अच्छा रिजल्ट लेने पर भी नियुक्ति के लिए सरकार से गुहार लगानी पड़ रही है।
अभ्यर्थी रमेश का कहना है की नियुक्ति को लेकर हमने पिछली सरकार से एक बार नहीं बल्कि कई बार नियुक्तियों की गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ। नई सरकार ने हमसे वादा किया था कि सत्ता में आते ही नियुक्ति कर दी जाएगी। अब सरकार जाने हमें हमारी मेहनत का फल मिलना चाहिए।