यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 19-01-2022
करसोग में एसआईयू की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां बुधवार को गश्त के दौरान एसआईयू की टीम ने सरकारी स्कूल के क्लर्क से 5 किलो 554 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक एसआईयू की टीम ने करसोग के कोटलु के समीप नांज कैंची में एक 51 वर्षीय व्यक्ति से 5 किलो 554 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपी का नाम ओम प्रकाश पुत्र प्रेम दास है जो गांव मलोग डाकघर सराहन का रहना वाला है। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश पेशे से एक सरकारी स्कूल में क्लर्क के पद पर तैनात है। एसआईयू की टीम कोटलु में गश्त पर थी। उसी समय एक व्यक्ति नांज कई ओर जा रहा था।
एसआईयू की टीम ने व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो वह हड़बड़ा गया। जिस पर एसआईयू की टीम को शक हुआ और व्यक्ति रोक कर उसके बैग की तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी के पास से एक चरस की बड़ी खेप पकड़ी गई। एसआईयू मंडी की टीम इंस्पेक्टर देशराज के नेतृत्व में ये कामयाबी हासिल की है।
डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एसआईयू मंडी की टीम ने गश्त के दौरान नांज कैंची कोटलु के समीप एक व्यक्ति से ये चरस बरामद की है।
इस व्यक्ति का नाम ओमप्रकाश है। जिसकी उम्र 51 वर्ष है। पुलिस एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा आगामी कार्रवाई जारी है।