सिरमौर की सबसे ऊँची चोटी चूड़धार की चोटी पर हिमपात,समूचा जिला ठंड की चपेट में
सिरमौर व शिमला जिले की करीब 12 हजार फुट ऊंची चोटी व प्रदेश के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में मौसम का चौथा हिमपात हुआ है। गुरुवार दोपहर बाद चोटियां सफेद रंग से सज गईं
लाल सिंह शर्मा - हरिपुरधार 29-12-2022
सिरमौर व शिमला जिले की करीब 12 हजार फुट ऊंची चोटी व प्रदेश के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में मौसम का चौथा हिमपात हुआ है। गुरुवार दोपहर बाद चोटियां सफेद रंग से सज गईं।
बता दें कि चूड़धार की चोटी में गुरुवार सुबह से बादलों ने डेरा डाले रखा व दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली व सीधा हिमपात शुरू हो गया, वहीं नौहराधार हरिपुरधार आदि स्थानों में हल्की-हल्की बारिश शुरू हुई।
गौरतलब है कि पिछले तीन चार दिनों से ठंडी शीतलहर व आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा था, जिससे ठंड बढ़ गई थी इस हिमपात से नौहराधार, हरिपुरधार आदि क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।