सिरमौर छात्र बेरोजगार संघ ने एसडीएम की मार्फत सीएम को भेजा सौंपा ज्ञापन....

पावंटा साहिब में मंगलवार को जिला सिरमौर छात्र बेरोजगार युवा संघ ने एसडीएम चीमा के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जिसमें कई मांगों को अंकित किया गया था। संघ के सदस्यों कई मांग है कि छात्र हित के लिए नये भर्ती आयोग का जल्द से जल्द गठन किया जाये। सनद रहे कि प्रदेश में कई पेपर लीक

सिरमौर छात्र बेरोजगार संघ ने एसडीएम की मार्फत सीएम को भेजा सौंपा ज्ञापन....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  06-06-2023

पावंटा साहिब में मंगलवार को जिला सिरमौर छात्र बेरोजगार युवा संघ ने एसडीएम चीमा के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जिसमें कई मांगों को अंकित किया गया था। संघ के सदस्यों कई मांग है कि छात्र हित के लिए नये भर्ती आयोग का जल्द से जल्द गठन किया जाये। सनद रहे कि प्रदेश में कई पेपर लीक हुए हैं और हाल ही में जेओए आईटी 817 का पर्चा भी लीक हुआ है जिसमें दस एफआईआर अभी तक हो चुकी है अब ऐसे में छात्रों के भविष्य पर चिंता की तलवार लटक रही है।
 
 
 बेरोजगार छात्र युवा संघ के सदस्यों ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश कैबिनेट द्वारा जितनी भी सरकारी नौकरियों का ऐलान किया है उनके विज्ञापन जल्द से जल्द निकाले जाते , इतना ही नहीं जितनी भी आयोजित हुई परीक्षाओं के परिणाम आने बाकी हैं उनको जल्द घोषित किया जाये। इस दौरान संघ के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने आज एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया है वह चाहते हैं कि यदि उनकी मांगों पर एक महीने में कोई अमल नहीं होता है तो प्रदेश के समस्त युवा प्रदेश में आंदोलन करेंगे। 
 
 
लेकिन आंदोलन करने से पूर्व उन्हें उम्मीद है कई प्रदेश सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों पर अमल करेगी। इस दौरान बेरोजगार छात्र युवा संघ से नरेंदर शंकवान, राकेश ठाकुर, कपिल, महिमा ,निशु , कोमल, आयुष , हेतेश , मुकुल , सुधी, प्रियंका , प्रवीना , कमल शर्मा ,राजेश चौहान, मोक्षिका , रोबिन कपूर , कोमल कपूर , सोनिका चौहान , पप्पू , प्रकाश ठाकुर ,अनु कपूर , मनीष , शुभम , कपिल राणा और विनोद आदि मौजूद रहे।