सिरमौर में 26वीं  राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन

सिरमौर में 26वीं  राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन

नाहन के जुड्डा का जोहड़ को अन्तरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज  बनाने का किया जाएगा प्रयास

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-02-2021

जिला सिरमौर में चार दिवसीय 26वीं  राज्य स्तरीय राइफिल, पिस्टल, शूटगन शूटिंग चैम्पियनशिप स्पर्धा का आयोजन, जिला राइफिल एसोसिएशन व हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब द्वारा नाहन स्थित जुड्डो का जोहड़ शूटिंग रेंज में किया जा रहा है। 

जिसमें आज तीसरे दिन की स्पर्धा में बतौर मुख्यातिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व राज्य राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 राजीव सैजल उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस चैम्पियनशिप में 50 मी0 एअर राइफिल शूटिंग, 25 मी0 पिस्टल शूटिंग, 10 मी0 राइफिल, पिस्टल व ट्रेप शूट गन प्रतियोगिताओं का आयोजन जा रहा है जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रति स्पर्धा में प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से बाहरी राज्यों से भी मेहमान प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर स्तर पर हर विधा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पवद्ध है। 

प्रतियोगिता में अन्तरराष्ट्रीय स्तर  की शूटर जीना किटा ने भी भाग लिया जो वर्ष 2018 में आस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता टीम का हिस्सा रही थी। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने 2018 जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य विजेता टीम का हिस्सा रही वह वर्ष 2019 में दोहा में सम्पन्न एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य विजेता टीम व 2019 में सीनियर नेशनल महिला चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता रही।

यह स्पर्धा गत  13 फरवरी से 16 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जा रही है जिसमें पूरे प्रदेश के हर आयु वर्ग के महिला व पुरूष प्रतिभागी भाग ले रहे है।
इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप, पुलिस अधीक्षक के0सी0शर्मा,  जिला राइफिल एसोसिएशन के महासचिव ईश्वर रोहाल, उपाध्यक्ष सूरत ठाकुर, जिला महासचिव विभूती सिंह, सलाहकार राजेश परमार मौजूद रहे।