सिरमौर में 60 हजार बच्चों को पिलाई जा रही पल्स पोलियो की दवा,

सिरमौर में 60 हजार बच्चों को पिलाई जा रही पल्स पोलियो की दवा,

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   14-02-2021

पल्स पोलियो अभियान के तहत सिरमौर जिला में करीब 60 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जा रही है जिला में आज विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि 60 हजार बच्चों को दवा पिलाने के लिए जिला में 538 टीमों का गठन किया गया है जो 2 दिनों तक जिला में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। 

उन्होंने कहा कि पहले दिन पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जा रही है जबकि अगले दिन घर-घर जाकर ऐसे बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी जिनको  पोलियो बूथ पर दवा नहीं पिलाई गई हो।

सीएमओ ने कहा कि जिला के बेरियरों परभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि प्लस पोलियों अभियान के तहत मोबाइल वैन के जरिए भी प्लस पोलियो दवा पिलाई जा रही है।