सिरमौर में आज सैंकड़ों कॉलेज व आईटीआई के छात्रों को लगी वेक्सीन

सिरमौर में आज सैंकड़ों कॉलेज व आईटीआई के छात्रों को लगी वेक्सीन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-06-2021

हिमाचल प्रदेश में आगामी 1 जुलाई से जहां कॉलेज की परीक्षाएं शुरू हो रही है वही आईटीआई भी खुल जाएगी।  ऐसे में छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर इनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है जिसके लिए सरकार के आदेशों के बाद विशेष इंतजाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए।  

सिरमौर जिला में आज कॉलेज व आईटीआई के सैकड़ों छात्रों को का  वैक्सीनेशन किया गया। जिला मुख्यालय कहां स्थित आईटीआई में आज करीब 200 आईटीआई प्रशिक्षुओ का वैक्सीनेशन किया गया। 

वैक्सीनेशन को लेकर आईटीआई प्रशिक्षु उत्साहित नजर आए। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि आगामी 1 जुलाई से आईटीआई शुरू हो रही है जिससे उनकी नियमित रूप से पढ़ाई हो पाएगी।

आईटीआई  के प्रिंसिपल सीके कौशल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आईटीआई में 18 से 44 आयु वर्ग के सभी प्रशिक्षुओं का वैक्सीनशन किया जा रहा है और इस आयु वर्ग में सभी प्रशिक्षुओ से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है।