सिरमौर में कोरोना के मामले में लगातार बढोतरी, स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश
सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 33 तक पहुंच गई
पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहे है कोरोना के मामले
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-07-2022
सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 33 तक पहुंच गई है।
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सिरमौर जिला में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को एक तरफ जहां सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
वहीं दूसरी तरफ लोगो को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में कई स्थानों पर एक साथ कहीं कोरोना के मामले पाए गए हैं ऐसे में लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से परहेज करे साथ ही ऐसे स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें।
डीसी ने कहा कि खांसी बुखार के लक्षण होने पर लोग अपनी सैम्पलिंग जरूर करवाएं। डीसी ने कहा कि सिरमौर जिला में प्रतिदिन 300 से 400 लोगों की कोरोना सैम्पलिंग की जा रही है विभाग को सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।