सिरमौर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित , नदी-नाले उफान पर , कई सड़कें बंद 

सिरमौर जिला में आज सुबह से ही भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है जिला में हो रही भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की मदद के लिए 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया भारी बरसात के कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा

सिरमौर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित , नदी-नाले उफान पर , कई सड़कें बंद 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-07-2023
 
सिरमौर जिला में आज सुबह से ही भारी बारिश का क्रम लगातार जारी है जिला में हो रही भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की मदद के लिए 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया भारी बरसात के कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से गिरी, यमुना , मारकण्डा , बाता नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हुआ है। 
 
 
भारी बारिश के कारण सिरमौर जिला में कई संपर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित है। बारिश का सबसे ज्यादा असर यातायात पर ही पड़ा है। लोगों ने बताया कि बारिश के कारण उन्हें आवाजाही में जरूर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मगर गई फसलों के लिए यह बारिश उपयोगी भी होंगी। जिला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। 
 
 
जिला के विभिन्न हिस्सों में जहां भू्-स्खलन और चट्टानें गिरने से विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ें प्रभावित हुई है तो वही पांवटा साहिब गुम्मा नेशनल हाई-वे पर भी जगह जगह पर मलबा गिरने से कुछ समय तक यातायात व्यवस्था बाधित रही। लगातार रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे लोग घरों में दुबके रहे। सिरमौर जिला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिला के नदी नाले उफान पर है। डीसी सिरमौर ने लोगों का आह्वान किया कि किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तुरंत नजदीकी प्रशासन को दें।