सिरमौर में वैक्सीनेशन का अभियान जारी, सभी स्वास्थ्य खण्डों में बनाए गए है सेंटर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-07-2021
सिरमौर जिला में वैक्सीनेशन का अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिरमौर जिला में वैक्सीनेशन के लिए सभी स्वास्थ्य खंडों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है ताकि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जा सके।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में मौजूदा में दो स्थानों पर वैक्सीनेशन की जा रही है जिनमें से एक सेंटर डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में जबकि दूसरा जिला आयुर्वेद अस्पताल में बनाया गया है।
जिला आयुर्वेद अस्पताल में आज 95 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई यहां आज 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दूसरी डोज लगाने के अलावा कोरोना वारियर्स का वैक्सीनेशन किया गया।
वैक्सीनेशन सेंटर में तैनात डॉ श्रुति ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए पहले लोग बड़ी संख्या में आगे आ रहे थे मगर अब इसमें कमी देखी जा रही है
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन लगवाने के लिए आगे आए ताकि उनका कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।
सेंटर में वैक्सीन लगाने पहुंचे स्थानीय वरिष्ठ नागरिक ने बताया कि आज वह कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए पहुंचे हैं
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार का आभार भी जताया।