सिरमौर में शराब यूनिटों की रिन्यूवल डेट बढ़ाई, 9 ठेकों की विभाग को मिली रिन्यूवल एप्लीकेशन

सिरमौर में शराब यूनिटों की रिन्यूवल डेट बढ़ाई, 9 ठेकों की विभाग को मिली रिन्यूवल एप्लीकेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-06-2021

राज्य कर एवं कराधान विभाग ने जिला सिरमौर में शराब की ठेकों की रिन्यूवल डेट बढा दी है। अब ठेकेदार रिन्यूवल एप्लीकेशन 21 जून तक कार्यालय को जमा करवा सकेंगे।

विभाग ने जिला सिरमौर के 10 यूनिटों के लिए 2021-22 वर्ष में 38 करोड़ 57 लाख रुपए का राशि निर्धारित की है।उपआयुक्त राज्य कर एवं आबकारी जिला सिरमौर प्रीतपाल सिंह ने कहा कि जिलेमें शराब के ठेके  की रिन्यूवल चली हुई है। जिसके तहत अब तक 9 ठेकों की रिन्यूवल एप्लीकेशन विभाग को प्राप्त हो चुकी है। 

ठेकों की रिन्यूवल डेट उच्चाधिकारियों ने 21 जून तक बढ़ाई है। अब ठेकेदार 21 जून  तक अपने ठेकों की रिन्यूवल विभाग से करवा सकते है। उन्होंने कहा कि अभी एक सराहांयूनिट  रिन्यूवल के लिए  बाकि है। जिसकी कीमत 4 करोड़ 65 लाख रुपए है। 

उन्होंने कहा कि 2021-22 के लिए विभाग का लक्ष्य यूनिटों की रिन्यूवल से 38 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि एकत्रित करना है।  अभी तक विभाग को 33 करोड 91 लाख रुपए  यूनिटों की रिन्यूवल से प्राप्त हो चुकेहै।