सर्वर डाउन होने से डिपुओं से बैरंग लौटे उपभोक्ता, सफेद हाथी बनी बायोमीट्रिक मशीनें 

सर्वर डाउन होने से डिपुओं से बैरंग लौटे उपभोक्ता, सफेद हाथी बनी बायोमीट्रिक मशीनें 

यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी   17-03-2021

नोहराधार क्षेत्र में करीब 14 डिपुओं में तीन चार घण्टे से सर्बर डाउन होने से उपभोक्ताओं के बायोमीट्रिक मशीनों में अगूंठे सही ढंग से न लगने के कारण उपभोक्ताओं को बेरंग ही डिपुओं से घर लौटना पड़ा। 

जिससे राशन कार्डधारकों व डिपू होल्डरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  गौरतलब है कि सरकार के नए निर्देशो के अनुसार इस समय मशीन में उपभोक्ता के अंगूठे के निशान पर डिपुओं में राशन मिल रहा है। 

जिनके निशान नही लग रहे है उन्हें कोई सामान नही मिल रहा उन्हें मजबूरी में वापस बिना राशन लिए ही घर निकलना पड़ रहा है। फिर अन्य परिवार के सदस्य को आना पड़ता है। यदि परिवार में दो ही सदस्य या एक ही सदस्य है तो वह बिना राशन के रह रहे है। 

उपभोक्ता अनिता, संगीता, किरण अंजना देवी, दुलारी, दिलावर, राजेश आदि ने बताया कि बायोपिक मशीन में अंगूठा जब दबाया जाता है तो मशीन कुछ लोगों के निशान एक्सेप्ट नही करती है। फिर परिवार के अन्य सदस्य को सामान के लिए आना पड़ता है। 

जिससे जहां समय पर राशन नही मिल रहा है वहीं समय की भी बर्बादी हो रही है। साथ ही डिपू होल्डरों को भी बार बार मशीन पर उपभोक्ताओं के अंगूठे के निशान लगाने पड़ रहे है व बिना राशन के लोगों को वापस घर भेजना पड़ रहा है। 

नोहराधार डिपू होल्डर गुमान सिंह ने बताया कि नोहराधार डिपू में 676 राशन कार्डधारक है  अभी तक आधा महीना बीत जाने पर मात्र 150 धारकों को ही राशन वितरित किया गया है बुधवार को तो चार घण्टे से ज्यादा का समय सर्बर डाउन होने से उपभोक्ता इंतजार करते रहे।