सोलन-मीनस मार्ग पर पहाड़ी दरकने से दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतारें
हिमाचल में बारिश का क्रम लगातार जारी,मार्ग बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है व दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-07-2023
हिमाचल में बारिश का क्रम लगातार जारी है। जिसके चलते लगातार भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है। वहीं नौहराधार क्षेत्र का मुख्य मार्ग व जिला सिरमौर और राज्य को जोडऩे वाली सोलन-मीनस सडक़ छोगटाली शमोगा के पास पहाड़ दरकने से बंद हो गई है।
मार्ग बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है व दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, वहीं नौहराधार-पुन्नरधार सडक़ भी मलबा आने से बंद हो गई है। क्षेत्र की तमाम सडक़ें अवरुद्ध हो जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग सभी सडक़ों को बहाल कर दिया था, मगर देर रात मूसलाधार बारिश से फिर से लोक निर्माण विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हंै। विभाग द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर गया है।