स्वर्ण समाज की आवाज बनने वाले को मिलेगा समर्थन , सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन 

स्वर्ण समाज की आवाज बनने वाले को मिलेगा समर्थन , सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   07-09-2021


एक देश, एक नागरिक, एक कानून और एक संविधान स्वर्ण समाज की यही पुकार, स्वर्ण आयोग अबकी बार। कुछ ऐसे ही गंभीर मकसद के साथ सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश की सिरमौर ईकाई के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  को ज्ञापन भेजा। सामान्य वर्ग संयुक्त मंच ने साफ तौर पर कहा है कि आने वाले चुनावों में अब उसी दल को वोट व स्पोट किया जाएगा जो स्वर्ण वर्ग समाज की आवाज उठाऐगा।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सामान्य संयुक्त वर्ग मंच के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकूर की अगुवाई में मंगलवार को तीन दर्जन प्रतिनिधियों का मंडल ने उपायुक्त सिरमौर को बताया कि प्रदेश सरकार ने अप्रैल माह में प्रदर्शन को स्थगित करने का इस आशय के साथ आश्वासन दिया था कि तीन माह के भीतर स्वर्ण आयोग का गठन कर दिया जाएगा। जबकि अब समय अवधि समाप्त हो चुकी है।

बावजूद इसके अभी तक स्वर्ण आयोग कमेटी का गठन लंबित है। सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के पदाधिकारी सुरेन्द्र हिन्दूस्तानी, कपिल ठाकुर , शीतल, संजय राणा, विरेन्द्र ठाकुर , दिनेश ठाकुर ने कहा है कि आजादी के बाद से लगातार स्वर्ण समाज हाशिए पर जा रहा है। जबकि हिमाचल प्रदेश जबसे अस्तित्व में आया है तभी से स्वर्ण समाज से ही प्रदेश का मुख्यमंत्री प्रदेश का नेतृत्व कर रहा है।

बावजूद इसके देश प्रदेश में स्वर्ण समाज को कानूनो के पचडे में डालकर बेवजह के मुकदमों में फंसाया जाता है। मंच ने कहा है कि अपने अधिकारों को लेकर समाज लम्बे समय से लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठा रहा है। जिसे सरकार ने लगातार इग्नोर किया है। लिहाजा अब आने समय में केवल उसी पार्टी को वोट समर्थन किया जाएगा जोकि स्वर्ण समाज की आवाज बनेगा।