सड़क हादसों परअब लगेगा अंकुश ,पावंटा पुलिस ने तैयार किया प्लान ..... 

पावंटा साहिब में अक्सर ही सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं जो कहीं न कहीं पुलिस की चिंता भी बढ़ा रही है। इसी कड़ी में डीएसपी पावंटा रमाकान्त ठाकुर ने तहसीलदार ऋषभ शर्मा के साथ मिलकर एन एच के अधिकारियों  के साथ तारूवाला में NH 707 के चल रहे प्रगती कार्य को लेकर एक अहम बैठक

सड़क हादसों परअब लगेगा अंकुश ,पावंटा पुलिस ने तैयार किया प्लान ..... 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      23-03-2023

पावंटा साहिब में अक्सर ही सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं जो कहीं न कहीं पुलिस की चिंता भी बढ़ा रही है। इसी कड़ी में डीएसपी पावंटा रमाकान्त ठाकुर ने तहसीलदार ऋषभ शर्मा के साथ मिलकर एन एच के अधिकारियों  के साथ तारूवाला में NH 707 के चल रहे प्रगती कार्य को लेकर एक अहम बैठक की। 

बैठक में एक्सएन .एनएच व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य, प्रभारी यातायात हंस राज, प्रभारी पुलिस चौकी राजबन एसआई अमरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।  बैठक में ब्लैक स्पॉट, ओवर स्पीड़,रम्बल स्ट्रिप्स, कैट आईज, ट्रैफिक मिर्रोर्स, लिंक रोड,स्पीड टेबल्स, ज़ेबरा क्रासिंग,सिग्न बोर्ड्स आदि विषयो को लेकर चर्चा की गई।

 बैठक में  चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल पिछले कई महीनों से नेशनल हाईवे और पुलिस अथॉरिटी को 707 तारूवाला से सतौन तक बने स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार नेशनल हाईवे और पुलिस अधिकारियों से भी की है जिसको लेकर डीएसपी रमाकांत स्वयं मौके पर अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे।

1ब्लैक स्पॉट - एन0एच0 पर निधारित किये गये  ब्लैक स्पॉट के बारे जानकारी प्राप्त की गई कि यह ब्लैक स्पॉट निर्धारित जगहों पर है या नही।

2 ओवर स्पीडिंग - एन0 एच0 पर संभावित ओवर स्पीडिंग   वाले क्षेत्र की जानकारी हासिल की गई व प्रभारी यातायत को उचित दिशा निर्देश दिये गये की इन संभावित स्थानो पर बार्रिकडेस स्थापित करें,ताकी वाहनों की तेज गती को रोककर तेज रफ्तारी से होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करी जा सके।

3.रम्बल स्ट्रिप्स  = एन0एच0 पर विस्थापित सभी Rumble strips का निरिक्षँ किया गया व एन0एच0 के अधिकारियो से Rumble strips लगाये जाने के आदेश व उचित मापदण्डो की जांच की गई तथा रम्बल स्ट्रिप्स की ऊचाई को लेकर जो भी विसंगती थी उसको लेकर चर्चा की गयी।

4 कैट आईज= एन0एच0 कैट आईज लगाने का आग्रह किया गया जिसकी चमक से रात्री के समय वाहन चालकों  को मार्ग काफी दूर तक साफ दिखे व सडक हादसा ना हो ।

5.ट्रैफिक मिर्रोर्स = यातायात प्रभारी को निर्देश दिये गये कि एन0एच0 पर आने वाले सभी तीव्र मोड़ों  की एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर एन0एच0 के अधिकारीयों  को पेश करे ताकि एन0एच0 के अधिकारी इन तीव्र मोड़ों पर ट्रैफिक मिर्रोर्स लगवा सके, जिससे की वाहन चालकों को तीव्र मोड पर सडक के दूसरी तरफ से आने वाले वाहन का अन्देशा पहले से ही हो जाऐ व मोड पर कोई सडक हादसा ना हो जिससे वाहन चालकों  को वाहन चलाने मे सुविधा प्राप्त होगी।

6.लिंक रोड स्पीड टेबल्स = एन0एच0 के साथ लगते सभी सम्पर्क मार्गो पर लिंक रोड स्पीड टेबल्स लगवाने का आग्रह किया ताकि एन0एच0 पर सम्पर्क मार्ग से आने वाले हर वाहन की अवरूद्ध करी जा सके व सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके सड़क यातायात प्रभारी मु0आ0 हंस राज को उचित दिशा निर्देश दिये गये की इन सम्पर्क मार्गो की सूची मनाकर प्रेषित करे।

7.ज़ेबरा क्रॉसिंग = एन0एच0 पर भीड-भाड वाले क्षेत्रो मे उचित स्थानो पर ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाने के लिये एन0एच0 के अधिकारीयों को उचित निर्देश दिये गये ताकी जो  भीड-भाड वाले क्षैत्र/ओधोगिक क्षैत्र मे आम जन मानस व मजदूर निर्धारित स्थान से ही सडक को पार करे व वाहन चालकों को यह स्थान एन0एच0 पर काफी दूर से नजर आने पर व अपने वाहन की गति  को कम कर ले ताकी सडक पार करते हुऐ किसी व्यक्ति के साथ कोई भी दुर्घटना ना हो जिससे सडक दुर्घटनाओ पर रोक लगाई जा सके।

8. साइन बोर्ड = प्रभारी यातायात मु0आ0 हंस राज व प्रभारी पुलिस चौकी राजबन को दिशा निर्देश दिए  गये की उचित स्थानो की जांच करके कार्यालय को अपनी रिपोर्ट पेश करे जहँ  एन0एच0 के अधिकारियोन  से आग्रह करके सूचनात्मक ,निर्देशात्मक व आदेशात्मक व गति  सीमा के साइन बोर्ड लगवाये जा सके जिससे वाहन की गति को नियन्त्रण मे रख कर सडक दुर्घटनाोओ में कमी लाई जा सके व सूचनाओ,निर्देशो व आदेशो की पालना करके वाहन चालको की यात्रा भी सुखद बन सके।

इसके अतिरिक्त एन0एच0 के अधिकारियों  को बतया भी गया कि समय -समय पर इस एन0एच0 पर चल रहे प्रगती कार्य की जांच करी जाऐगी की इस एन0एच0 पर चल रहा प्रगती कार्य सरकार द्वारा निर्धारित माप दण्डो पर चलता रहे इसके अतिरिक्त एन0एच0 के अधिकारियों  से आग्रह भी किया गया कि इसके अतिरिक्त कोई अन्य सुझाव भी हो तो बतलाये ताकि इस एन0एच0 उच्च दर्जे के एन0एच0 के रूप में बन कर सामने आये।

पावंटा साहिब में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरे एक्शन मोड़ में हैं लेकिन पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए यातायत नियमों का पालन करें।