होम आइसोलेट मरीज डॉक्टर से फोन या एसएमएस पर बात कर सकेंगे होम आइसोलेट मरीज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-05-2021
होम आइसोलेट मरीज अब अपने नामित डॉक्टर को फोन, एसएमएस या व्हाट्सएप कर मदद ले सकेंगे। राज्य में हिमाचल कोविड केयर मोबाइल एप सेवा शुरू की गई है।
यह सेवा बिना कोविड लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले उन मरीजों के लिए बहुत लाभदायक होगी, जो अपने नामित डॉक्टर की देखरेख में होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। वे कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति की नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगे।
यदि किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होगी तो वे तुरंत निर्णय ले सकेंगे। जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी और राज्य के प्रशासनिक अधिकारी भी मरीजों की निगरानी करने के अलावा जिलों में गठित टीमों के कामकाज की निगरानी कर सकते हैं।
चिकित्सक से संपर्क करने के लिए इस एप में सीधे फोन कॉल करने, एसएमएस और व्हाट्सएप का विकल्प भी दिया गया है।
इस कोविड एप्लीकेशन को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की ओर से विकसित किया गया है और इसे शीघ्र ही गूगल प्ले स्टोर पर होस्ट किया जाएगा।
इसे वेबसाइट himachal.nic.in मोबाइल ऐप स्टोर में www.nrhmhp.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। एप में पहले स्क्रीन पर लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद उपयोगकर्ता सही और वैध जानकारी भरेगा और रजिस्टर बटन पर क्लिक करेगा।
एप पर सफल पंजीकरण के बाद उपयोगकर्ता को उसके डैशबोर्ड पर निर्देशित किया जाएगा, जहां वह अपने लक्षणों और लक्षणों का विवरण भर सकता है।
चिकित्सक एप में लॉग-इन करने के बाद मरीज के भरे विवरण को देख सकता है और दवाओं को निर्धारित करने के लिए मरीज के विवरण का आकलन कर सकता है।
मरीज एप पर ही उसके लिए डॉक्टर की ओर से निर्धारित दवाएं देख सकता है। मरीज के पास अपने नामित डॉक्टर को फोन करने, एसएमएस या व्हाट्सएप करने का विकल्प भी है।
एप सेवा पर मरीज की ओर से तिथिवार दर्ज विवरण की स्थिति और उसे निर्धारित दवाओं के आधार पर मरीज की बीमारी की स्थिति की निगरानी भी ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर दी जा सकती है।