हिमाचल के 100 विद्यार्थियों को मिलेगी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति देखिए सूची
हिमाचल प्रदेश में सितंबर में आयोजित स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट छात्रवृत्ति की दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 548 विद्यार्थियों का चयन
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 11-11-2022
हिमाचल प्रदेश में सितंबर में आयोजित स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट छात्रवृत्ति की दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 548 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। परीक्षा परिणाम में अब मेरिट के आधार पर 100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
एससीईआरटी ने इसका परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रथम चरण की यह परीक्षा 27 फरवरी को प्रदेश के 468 केंद्रों पर करवाई गई थी। इसमें करीब 22,611 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें 548 ने परीक्षा पास की। अब दूसरे चरण की परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले 100 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह योजना पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा की पहचान और पोषण करने के लिए शुरू की गई है। कोविड के बीच इस बार पांचवीं में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा ओपन करवाई गई थी।
स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में योग्यता के आधार पर तीन वर्षों के लिए कक्षा छठी से आठवीं तक 100 विद्यार्थियों को प्रति माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। कक्षा छठी में 4,000, सातवीं में 5,000 प्रतिमाह और आठवीं कक्षा में 6,000 प्रतिमाह दिए जाएंगे।
एससीईआरटी की कार्यकारी प्रिंसिपल रजनी संख्यान ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसे एससीईआरटी की साइट पर अपलोड कर संबंधित सूची प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय भेज दी है। जल्द विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति शुरू होगी।
जिला अभ्यर्थी छात्रवृत्ति के लिए चयन
बिलासपुर 25 05
चंबा 63 12
हमीरपुर 27 05
कांगड़ा 92 14
किन्नौर 07 01
सोलन 55 11
कुल्लू 46 08
लाहौल-स्पीति 05 01
मंडी 79 14
शिमला 58 11
सिरमौर 85 11
ऊना 36 07