हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आज से 29 दिन की रहेंगी छुट्टियां

हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आज से 29 दिन की रहेंगी छुट्टियां

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-06-2021

हिमाचल में शनिवार से करीब 10 हजार ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 29 दिन बरसात की छुट्टिया रहेंगी। यानी कि कहने के लिए समर वेकेशन होगा, लेकिन शिक्षकों को पहले की तरह ही छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना होगा। 

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गत दिनों ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक अवकाश देने का फैसला लिया गया था। इस दौरान सरकार ने आदेश जारी किए थे कि अवकाश के दौरान भी शिक्षक पढ़ाई को जारी रखने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से रोजाना विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेजेंगे। 

शनिवार से सरकारी स्कूलों में शिक्षक, प्रिंसीपल व अन्य स्टाफ केवल जरूरी कार्य होने पर ही आएंगे। छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लगानी होंगी। विभाग ने आदेश दिए हैं कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों के दौरान विद्यार्थियों को असाइनमेंट और प्रोजेक्ट वर्क दिया जाना जरूरी है।

शीतकालीन जिलों में पहली जुलाई से शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया गया है। इन जिलों के स्कूलों में पहली जुलाई के बाद शिक्षक स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। 

मंत्रिमंडल ने गर्मियों में बंद होने वाले क्षेत्रों के विद्यालयों में 26 जून से 25 जुलाई तक एक माह का अवकाश प्रदान करने की अनुमति दे दी है। कुल्लू जिले में 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिनों का अवकाश रहेगा। 

इसके अतिरिक्त लाहुल-स्पीति में इस वर्ष पहली जुलाई से 31 अगस्त तक एक माह का अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियों में बड़ी कटौती की है। वहीं शिक्षा विभाग ने 26 जून दो बजे तक सभी जिला उपनिदेशकों को वैक्सिनेशन सेंटर्ज चिन्हित कर उनकी सूची शिक्षा निदेशालय भेजने को कहा है।

प्रदेश के स्कूलों में अब 31 जुलाई तक दाखिलें होंगे। शिक्षा विभाग ने दाखिले की तिथि को बढ़ा दिया है। पहले विभाग ने स्कूलों में 12वीं कक्षा तक दाखिले की तिथि 30 जून तय की थी, लेकिन अब इस अवधि को एक माह के लिए और बढ़ाया गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक की ओर से सभी स्कूलों, जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।