हिमाचल की जनता को मंजूर नहीं कांग्रेस की झुठी गांरटियों का मॉडल : स्मृति ईरानी

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुन्नी में भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि धड़ल्ले से जय श्री राम का नारा लगाना है। सिर उठा कर जय श्री राम कहना है तो भारतीय जनता पार्टी को शिमला ग्रामीण विधानसभा में विजय बनाना होगा

हिमाचल की जनता को मंजूर नहीं कांग्रेस की झुठी गांरटियों का मॉडल : स्मृति ईरानी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-11-2022

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुन्नी में भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि धड़ल्ले से जय श्री राम का नारा लगाना है। सिर उठा कर जय श्री राम कहना है तो भारतीय जनता पार्टी को शिमला ग्रामीण विधानसभा में विजय बनाना होगा। 

कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो चेहरा या तो मम्मी होगी या तो बेटा होगा कांग्रेस के नेता तो केवल अपने परिवारों के लिए काम करते हैं, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार ने 70 लाख हिमाचलियों के लिए कार्य किया है। गरीब को अब इलाज की चिंता नहीं  हिम केयर कार्ड से सभी का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। 

केंद्र में मोदी सरकार की आयुष्मान योजना और हिमाचल में हिम केयर योजना डबल इंजन का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने बताया कि जयराम जी ने तो सहारा योजना के तहत लाचार लोगों के लिए 3 हजार रुपये की मासिक सहायता दी है। 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्ग लोगों को सामाजिक पेंशन का लाभ दिया है। जोकि कांग्रेस के समय 80 वर्ष के बाद दिया जाता था।

उज्जवला योजना और गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है। जिससे कि हिमाचल प्रदेश देश में पहला धुंआ मुक्त राज्य बना है। ऊना के हरोली में बल्क ड्रग पार्क का निर्माण शुरू किया जा रहा है। जिससे की प्रदेश में निवेश के साथ-साथ रोजगार का भी सृजन होगा। 

नालागढ़ में मैडिकल डिवाइस पार्क, ऊना में ट्रिपल आईआईटी, बिलासपुर में एम्स और अटल टनल का निर्माण डबल इंजन सरकार के कारण ही संभव हो पाया है। मोदी और जयराम की डबल इंजन की सरकार ने गरीब के करीब रह कर काम किया है। कोरोना के समय से लेकर आज तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज का वितरण किया जा रहा है जो आज भी जारी है।