हिमाचल पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से पकड़ा ड्रग सप्लायर भगोड़ा अपराधी मंजूर अहमद गनी

हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जम्मू कश्मीर से मेन ड्रग सप्लायर मंजूर अहमद गनी को पकड़ा है , जो मादक पदार्थ का उत्पादक भी है और अनंतनाग का रहने वाला है। हिमाचल पुलिस उसे पकड़कर हरोली थाना ले आई

हिमाचल पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से पकड़ा ड्रग सप्लायर भगोड़ा अपराधी मंजूर अहमद गनी

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना       05-03-2023

हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जम्मू कश्मीर से मेन ड्रग सप्लायर मंजूर अहमद गनी को पकड़ा है , जो मादक पदार्थ का उत्पादक भी है और अनंतनाग का रहने वाला है। हिमाचल पुलिस उसे पकड़कर हरोली थाना ले आई है, जो काफी समय से फरार चल रहा था और कोर्ट उसे भगोड़ा घोषित कर चुकी थी। 

पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि ऊना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से अनंतनाग पुलिस के संपर्क में थे। दो  दिन पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम को अनंतनाग भेजा गया। इस दौरान अनंतनाग पुलिस और हरोली पुलिस टीम ने मिलकर मंजूर अहमद गनी पुत्र गुलाम नवी गनी को गिरफ्तार कर लिया। 

मंजूर अहमद अनंतनाग जिला के गांव कंवानाल का रहने वाला है। आरोपी को हरोली थाना लाया गया। अनंतनाग गई पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर गुरध्यान शर्मा , हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल नीरज कुमार और बलजीत सिंह शामिल थे। गौर हो कि 30 मई 2020 को हरोली पुलिस ने अमराली में सड़क किनारे खड़े ट्रक से लगभग 18 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद की थी, जिसे 60 बोरियों में भरा हुआ था। 

मामले में हरोली पुलिस थाना में धारा 15, 25, 27 ए , 28, 29, 30, 8सी -61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंजूर अहमद गनी को गिरफ्तार करने के लिए 2 बार अनंतनाग का दौरा किया था, लेकिन उसके स्थानीय संबंधों के कारण आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। 

बाद में कोर्ट ने मंजूर अहमद गनी को पीओ घोषित कर दिया था। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस लगातार अनंतनाग पुलिस के संपर्क में थी। 2 दिन पहले ही मंजूर अहमद गनी की अनंतनाग में होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अनंतनाग रवाना हुई। इस दौरान हरोली पुलिस और अनंतनाग पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।