हिमाचल में 27 सितंबर से 6 अक्तूबर तक होंगी पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-08-2021
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 सितंबर से छह अक्तूबर तक होंगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने शनिवार को एसए-वन की डेटशीट जारी कर दी है।
प्रदेश के शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में एक साथ ही ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। नौंवी से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं चार से 14 सितंबर तक चलेंगी। इन परीक्षाओं को भी ऑनलाइन लिया जाएगा। बीते दिनों इन कक्षाओं की डेटशीट जारी हो चुकी है।
तारीख पहली दूसरी तीसरी चौथी पांचवीं
27 सितंबर हिंदी अंग्रेजी गणित ईवीएस गणित
28 सितंबर अंग्रेजी गणित ईवीएस हिंदी ईवीएस
29 सितंबर गणित हिंदी अंग्रेजी अंग्रेजी हिंदी
30 सितंबर --- --- हिंदी गणित अंग्रेजी
छठी से आठवीं कक्षा की डेटशीट
तारीख छठी सातवीं आठवीं
27 सितंबर अंग्रेजी सोशल साइंस विज्ञान
28 सितंबर ड्राइंग अंग्रेजी संस्कृत
29 सितंबर सोशल साइंस विज्ञान अंग्रेजी
30 सितंबर संस्कृत ड्राइंग ड्राइंग
एक अक्तूबर विज्ञान हिंदी सोशल साइंस
चार अक्तूबर गणित गणित गणित
पांच अक्तूबर हिंदी लोक संस्कृति/योग हिंदी
छह अक्तूबर लोक संस्कृति/योग संस्कृत लोक संस्कृति/योग
वहीं, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से डीएलएड सीईटी-2021 सत्र 2021-2023 की स्पोर्ट्स कैटेगिरी की काउंसलिंग में 36 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि 17 और 18 अगस्त को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में हुई काउंसलिंग में 110 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
इनमें 39 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउंसलिंग के लिए गठित कमेटी ने 71 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद 36 अभ्यर्थियों को ही विशिष्ट स्पोर्ट्स पर्सन कैटेगिरी के लिए पात्र पाया गया है।
जिन अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स काउंसलिंग में उनके प्रमाण पत्रों के आधार पर अंक नहीं दिए गए हैं, उन्हें उनकी मेन कैटेगिरी में शामिल कर दिया है।
जो अभ्यर्थी अपनी मेन कैटेगिरी के अनुसार काउंसलिंग के लिए निर्धारित पात्रता पूर्ण नहीं करते हैं, उनकी पात्रता रद्द कर दी गई है।