हिमाचल में एक बजे तक 37.19 फीसदी रहा मतदान, वोटरों में दिखा काफी उत्साह
सोलन में 41.36 प्रतिशत मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव। - फोटो : अमर उजाला सोलन जिले में अब तक 41.36 प्रतिशत मतदान हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 12-11-2022
सोलन में 41.36 प्रतिशत मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव। - फोटो : अमर उजाला सोलन जिले में अब तक 41.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है। अर्की 40.12 प्रतिशत, नालागढ़ 40.1 प्रतिशत, दून 45.04 प्रतिशत, सोलन 40.51 प्रतिशत और कसौली में 41.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सिरमौर में 41.89 फीसदी मतदान शिमला में दोपहर एक बजे तक 37.30, सोलन 37.90, सिरमौर 41.89, बिलासपुर 34.05, मंडी 41.17, हमीरपुर 35.86, ऊना 39.93, कांगड़ा 35.50, चंबा 28.35, कुल्लू 40.33, लाहौल-स्पीति 37.0 और किन्नौर में 35.0 फीसदी मतदान हुआ है।
प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है। 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे। मतदाता चुनावी मैदान में उतरे भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), माकपा, बसपा और निर्दलीय समेत 412 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
हिमाचल की जनता जागरूक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है। इसलिए हमेशा यहां अच्छी पोलिंग होती है। जयराम ठाकुर ने जिस तरह से हिमाचल को आगे बढ़ाया है उन्हें लोग एक बार फिर से मौका देना चाहते हैं।
हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 157 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मचारी कर रही हैं। हमीरपुर जिले में क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि बच्चों के साथ मतदान करने के लिए