कोरोना से हालात सामान्य होने पर ही खुलेंगे स्कूल : शिक्षा मंत्री
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-08-2021
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने और हालात ठीक होने पर ही स्कूल खोले जाएंगे।
सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश 69 विद्यार्थियों के संक्रमित होने पर 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने पड़े हैं।
कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में स्कूल खोलना मुश्किल होगा। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में सोमवार से सेकेंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहली सितंबर से फर्स्ट ईयर की कक्षाओं का शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
फर्स्ट ईयर के लिए अभी दाखिलों की प्रक्रिया जारी है। जिला स्तर पर विद्यार्थियों की रैंडम टेस्टिंग हो रही है। शिक्षक और गैर शिक्षक नियमित तौर पर स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर दो अगस्त से दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे। पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षकों से परामर्श लेेने के लिए स्कूलों में आने की मंजूरी दी थी, लेकिन इसी बीच दोबारा से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।
विद्यार्थियों को लेकर सरकार कोई भी जोखिम नहीं उठा सकती है। ऐसे में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। जल्द ही इस फैसले की समीक्षा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए चार्जशीट तैयार कर रही है। इसका स्वागत है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में सरकार पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है। भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान के कई बच्चे हिमाचल में पढ़ रहे हैं। इन विद्यार्थियों की मदद किस प्रकार से की जा सकती है, इसको लेकर भारत सरकार फैसला लेगी। केंद्र का फैसला आने पर ही प्रदेश सरकार इसको लेकर विचार करेगी।