हिमाचल में कोविड से अनाथ हुए बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 3500 रुपये : जयराम 

हिमाचल में कोविड से अनाथ हुए बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 3500 रुपये : जयराम 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-05-2021
 
कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को 3500 रुपये की प्रतिमाह आर्थिक मदद मिलेगी। केंद्र की ओर से 2000 रुपये और हिमाचल प्रदेश सरकार 1500 रुपये की सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह घोषणा रविवार को आईजीएमसी अस्पताल शिमला में इमरजेंसी लैब और ऑक्सीजन लिक्वड टैंक के उद्घाटन के दौरान की।
 
सीएम ने कहा कि अगर अनाथ बच्चे चाइल्ड केयर संस्थान में जाना चाहते हैं, तो उन्हें संस्थान में दाखिल किया जाएगा। अनाथ बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के माध्यम से छात्रावासों में दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के लिए 51000 रुपये दिए जाएंगे।
 
उधर, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के समदो बॉर्डर के पार चीन की ओर से पक्के निर्माण कार्यों को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले पर उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए और न भ्रांतियां फैलानी चाहिएं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है और इसे गैरजिम्मेदाराना तरीके से उठाना गलत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे वहां गए थे। इसके जो इनपुट हैं, उनके बारे में केंद्र सरकार को अवगत करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेना वहां पर बेहतर कार्य कर रही है।
 
ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए, जिससे कि हमारी सेना के जवानों का मनोबल गिरे। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।