हिमाचल में नकली दवा बनाने वाले आरोपी 22 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे

ड्रग विभाग ने शुक्रवार को नकली दवा का निर्माण करने वाले आरोपी मोहित बंसल, विजय कौशल, अतुल गुप्ता और नरेश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 22 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया

हिमाचल में नकली दवा बनाने वाले आरोपी 22 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन       10-12-2022

ड्रग विभाग ने शुक्रवार को नकली दवा का निर्माण करने वाले आरोपी मोहित बंसल, विजय कौशल, अतुल गुप्ता और नरेश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 22 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।  

विभाग के अनुसार यूपी के आगरा निवासी मोहित बंसल नकली दवा को तैयार करता था। मोहित बंसल नकली दवा बनाकर यूपी निवासी मोहम्मद इदरिश को सौंप देता। इदरिश बद्दी के ओमेक्स अपार्टमेंट में पत्नी के साथ रहता और वह नकली दवाओं को ठिकाने लगाता, साथ ही कच्चा माल भी सप्लाई करता था। 

विभाग और पुलिस ने इदरिश के फ्लैट पर दबिश दी, लेकिन उसके कमरे में ताला लटका हुआ था। मोहित बंसल कुछ दवाएं आगरा में अपना दुकान में भी ले जाता था। विभाग को इदरिश की तलाश है और कई बार उसके मकान पर दबिश भी दी।

मोहित बंसल ने परवाणू से एक कंपनी से पुरानी मशीनें खरीद कर हनुमान चौक पर फैक्टरी में स्थापित की थी। इन मशीनों को चलाने के लिए कामगार भी रखे थे। जो मशीने चला कर दवाई का निर्माण करता थे। विभाग को सप्लायर और इन कामगारों की तलाश है। जिसके चलते विभाग ने चारों आरोपियों को न्यायकि हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। 

अदालत ने 22 दिसंबर तक चारों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह बताया कि मोहित बंसल ने जिन लोगों को बारे में उन्हें बताया है पुलिस ने उसने पूछताछ करनी है। लेकिन अभी तक यह लोग नहीं मिले है। अदालत ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत बढ़ा दिया है।