हिमाचल में नहीं होगा नए जिलों के गठन , विधानसभा में बोले सीएम जयराम ठाकुर 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से लिखित जवाब विधानसभा में दिया गया है कि राज्य सरकार का नए जिलों के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है

हिमाचल में नहीं होगा नए जिलों के गठन , विधानसभा में बोले सीएम जयराम ठाकुर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-03-2022


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से लिखित जवाब विधानसभा में दिया गया है कि राज्य सरकार का नए जिलों के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस बारे में विभिन्न स्रोतों से सरकार के पास प्रतिवेदन प्राप्त होते रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है न ही विचाराधीन है। कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री और आशा कुमारी ने इस बारे में सवाल विधानसभा में पूछा था कि क्या राज्य सरकार ने नए जिलों के गठन के लिए जिला पुनर्गठन आयोग स्थापित किया है या नहीं? और कितनी जगह से राज्य सरकार के पास इस बारे में आवेदन आए हैं।
 
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में जानकारी रखी है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में एडीजी के कुल चार पद स्वीकृत हैं। इनमें से दो पद भरे गए हैं और शेष दो पदों का कार्यभार महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निकट भविष्य में राज्य में वापस आ रहे हैं, तब ये पद भरे जाएंगे।