हिमाचल में बंद होगा सिंगल विंडो सिस्टम , इंडस्ट्रीज के सहयोग के बनेगी  लीगल बॉडी :  हर्षवर्धन

बोले , सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनी है सरकार मंत्री बनने के बाद हर्षवर्धन चौहान का पहला सिरमौर दौरा, जिला में पहली बार पहुंचने पर जगह-जगह हुआ स्वागत, लीगल बॉडी उद्योगों को उपलब्ध करवाएगी सभी विभागों से एनओसी,

हिमाचल में बंद होगा सिंगल विंडो सिस्टम , इंडस्ट्रीज के सहयोग के बनेगी  लीगल बॉडी :  हर्षवर्धन


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 

हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद हर्षवर्धन चौहान आज पहली बार नाहन पहुंचे। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल में उद्योगों के विस्तारीकरण के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बंद करने का निर्णय लिया गया है जिसकी जगह लीगल बॉडी कार्य करेगी। मीडिया से बात करते हुए उद्योग , आयुष एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हाल ही में है प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इंडस्ट्रीज को लेकर बैठक की गई थी जिसमें सिंगल विंडो सिस्टम को खत्म करने का निर्णय लिया गया। 

 

उन्होंने कहा कि इसकी जगह लीगल बॉडी बनाई जाएगी जो इंडस्ट्रीज को सभी विभागों से एनओसी लेकर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए केवल आवेदन करना होगा उसके बाद लीगल बॉडी कार्य होगा। उन्होंने कहा यदि कोई कर्मचारी निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य करके नहीं देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह लीगल बॉडी विधानसभा एक्ट के तहत बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में काफी गैरकानूनी माइनिंग की जा रही है जिसको लेकर हाल ही में बैठक बुलाई गई थी जिसमें पाया गया की माइन के मालिक केवल 60 प्रतिशत एम फार्म का इस्तेमाल करते हैं जबकि 100 फीसदी किया जाना चाहिए ताकि सरकार को ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू प्राप्त हो सके। 

 

उन्होंने बताया यदि एम फार्म का सही इस्तेमाल किया जाएगा तो 60 करोड़ का रेवेन्यू प्रदेश सरकार को मिल सकेगा। इससे पहले जिला सिरमौर के सरांहां , नाहन  में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्ष वधर्न चौहान ने कांग्रेस पार्टी को अपार समर्थन देकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताया। उन्होंने मंत्री पद प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा पार्टी हाईकमान का आभार भी जताया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना आरम्भ कर दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल की पहली बैठक में कर्मचारियों की ओपीएस की मांग को पूर्ण किया गया जिससे कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार द्वारा सत्ता में आने के लिए बिना बजट प्रावधान के प्रदेश में 900 संस्थान खोले गए जिससे प्रदेश पर आर्थिक बोझ पड़ा। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता सुख के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए है। 

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में एक लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल तक की महिलाओं को 1500 मासिक प्रदान करने तथा एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मंत्रिमंडल की उप-समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को चरणबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाएगा। हर्षवधर्न चौहान ने कहा कि सिरमौर जिला के विकास के लिए सभी मिलजुलकर कार्य करेंगे और हमारा लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है।  उन्होंने कहा कि हम आप सबको भरोसा और विश्वास दिलाते हैं कि सिरमौर जिला के विकास की जब-जब बात आएगी वह प्रमुखता से खड़े होकर सिरमौर जिला के विकास में भागीदार बनेंगे। नाहन पहुंचने पर उद्योग मंत्री ने हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अपिर्त की। 

 

सरांहां में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दयाल प्यारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, पच्छाद मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान, ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, ग्राम पंचायत बाग पशोग राजेश्वरी शर्मा, अध्यक्ष पंचायत राज संगठन पच्छाद संजीव तोमर,, पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम पंवार, मुन्नीलाल पंवार, शकुन्तला चौहान, अरूण मेहता, रणधीर पंवार, एसडीएम राजगढ़ यादवेन्द्र पाल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। नाहन पहुंचने पर विधायक अजय सोलंकी ने शॉल और टोपी भेंट कर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का स्वागत एवं सम्मान किया। खंड कांग्रेस समिति की ओर से उद्योग मंत्री को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। 

 

मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, एनपीएस कर्मचारी संघ की ओर से भी उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक को सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने भी अपने विचार रखे। उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा, भारत भूषण मोहिल , राकेश गर्ग, योगेश गुप्ता, रूपेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र तोमर, कपिल गर्ग, उमपा धीमान, आराधना , हरप्रीत कौर, नसीमा बानो, जगदर्शन, नसीम दीदान, प्रो बलबीर, प्रशासन के अन्य अधिकारी पार्षदगण, कांग्रेस सेवा दल, ओबीस सैल, अनुसूचित जाति सैल, महिला कांग्रेस, जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।