हिमाचल में बारिश का कहर छह लोगों की मौत 15 लोग लापता 336 सड़को पर यातयात ठप्प
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते जान माल का नुकसान हुआ है प्रदेश में 24 घंटों में ही अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से अधिक लोग लापता है साथ ही प्रदेश भर में 336 सड़कें यातायात के लिए ठप
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-08-2022
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है जिसके चलते जान माल का नुकसान हुआ है प्रदेश में 24 घंटों में ही अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 15 से अधिक लोग लापता है साथ ही प्रदेश भर में 336 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई है और पंद्रह सौ के करीब ट्रांसफार्मर ठप हो चुके हैं इसके अलावा सैकड़ों पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं
प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन ओमकार शर्माने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है ज्यादातर कांगड़ा मंडी और चंबा में काफी बारिश हुई है जिसके चलते बहुत नुकसान हुआ है । प्रदेश में 30 से ज्यादा जगहों पर बाढ़ की घटनाएं सामने आई है। जिसमे 6 लोगों की मौत हुई है 15 लोग लापता है ।
12 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं ओर काफी ज्यादा वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं मंडी के कटोला में मकान वह जाने से 6 साल लोगों के लापता की रिपोर्ट है उसमें से तीन शव बरामद किए गए हैं पंडोह गौहर के समीप एक मकान मलबे में दवा है जिसमे 7 लोगों के दबने की आशंका है वहां भी तीन शव निकाली है गए हैं एक अन्य घर भी दवा है जिसमे एक महिला उसमें दबी है चंबा के भटियात में मकान तीन लोगों के दबने की आशंका है।
इसके अलावा कांगड़ा चक्की ब्रिज टूट गए हैं रेलवे का संपर्क टूट गया है। उन्होंने कहा कि इस बरसात में अब तक 225 लोगों की मृत्यु दर कितनी है22 लापता है । प्रदेश में राहत बचाव कार्य किये जा रहे है और जहा भी एनडीआरएफ की जतरुत है वो भेजी जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण 336 सड़के बंद पड़ी हैं 1525 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं 132 पानी की योजनाएं प्रभावित हुई हैं ओर अब तक 12 सौ करोड़ नुकसान हो चुका है।
वही उन्होंने पर्यटको ओर श्रद्धालु मणिमहेश कोशिश कर रहे हैं। उनसे आग्रह है कि जब तक प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की एडवाइजरी रहती है उसका पालन करें अपनी मर्जी से किसी भी तरह अपनी गाड़ी लेकर ना जाए।