हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बर्फ़बारी से ढकी ऊंची चोटियां
हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता की वजह से बारिश का दौर जारी है। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों की चोटियां बर्फ से लकदक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-09-2022
हिमाचल प्रदेश में मानसून की सक्रियता की वजह से बारिश का दौर जारी है। राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो रहा है। कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं।
राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश भागों में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में हो रही भारी बारिश से बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मरों के ठप पड़ने से बिजली किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही भूस्खलन से कई सड़कें भी बाधित हो गई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 398 ट्रांसफार्मर बंद रहे। शिमला जिला में 350 ट्रांसफार्मर बंद हैं। लाहौल-स्पीति में 35, सोलन में 12 और सिरमौर में 1 ट्रांसफार्मर ठप हैं।
इसके अलावा भूस्खलन से 69 सड़कें अवरुद्ध हुई हैं। शिमला जिला में 36, कांगड़ा में 14, कुल्लू में 7, सिरमौर में 6, सोलन व चम्बा में 2-2 और बिलासपुर व किन्नौर में 1-1 सड़क बाधित है। इसके अलावा मंडी में 2 मकान और चम्बा में 2 दुकानें ध्वस्त हुई हैं।
शनिवार को नाहन में 34, शिमला में 19, सोलन में 18, ऊना में 16, कुफरी में 11 मिमी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 28 सितम्बर तक प्रदेश भर में मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। वहीं, अगले 24 घण्टों में कुछ स्थानों पर अंधड़ व गर्जना के साथ तेज़ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।