हिमाचल में वोटर्ज के हिसाब से ज्वाली विस क्षेत्र दूसरे स्थान पर, 99692 मतदाता करेंगे मतदान 

विधानसभा क्षेत्र जवाली में इस बार 99,692 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 49514 महिला और 50178 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार 2489 युवा पहली बार चुनावों में अपना मत का प्रयोग करेंगे

हिमाचल में वोटर्ज के हिसाब से ज्वाली विस क्षेत्र दूसरे स्थान पर, 99692 मतदाता करेंगे मतदान 

यंगवार्ता न्यूज़ -ज्वाली     12-10-2022

विधानसभा क्षेत्र जवाली में इस बार 99,692 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 49514 महिला और 50178 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार 2489 युवा पहली बार चुनावों में अपना मत का प्रयोग करेंगे।

जवाली हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं के हिसाब से दूसरे स्थान पर आ गया है, वहीं जवाली विधानसभा क्षेत्र की 59 पंचायतों में 117 पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। 

जिनमें से संवेदनशील बूथ 27 हैं और अतिसंवेदनशील बूथ 18 हैं। एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार वृद्ध व दिव्यांग वोटर्ज के लिए पोस्टर बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है।