हिमाचल विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग में पद्मावती की छात्राओं का डंका, आरजू ने प्राप्त किया छठा स्थान

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग के सभी वर्षों का परिणाम घोषित किया। जिसमे बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की आरज़ू ने छठा व बीएससी फोर्थ ईयर की पल्ल्वी चौहान ने दसवां स्थान राज्य स्तर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्राप्त किया हैं

हिमाचल विश्वविद्यालय की बीएससी नर्सिंग में पद्मावती की छात्राओं का डंका, आरजू ने प्राप्त किया छठा स्थान

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-05-2022
 
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग के सभी वर्षों का परिणाम घोषित किया। जिसमे बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की आरज़ू ने छठा व बीएससी फोर्थ ईयर की पल्ल्वी चौहान ने दसवां स्थान राज्य स्तर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्राप्त किया हैं। इसके साथ ही माता पद्मावती कालेज के सभी वर्षो का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 
 
 
कालेज स्तर पर बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया देवी ने प्रथम, ज्योति भारती ने दूसरा स्थान व पारुल कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष में अंजलि शर्मा ने प्रथम स्थान, उल्फत अंजुम ने दूसरा स्थान व तृतीय स्थान प्रीती शर्मा  ने हासिल किया। बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा आरज़ू व हिनेष ने क्रमश प्रथम व द्वितीय तथा मोनिक , उज्मा व विभा ने सयुंक्त तौर तीसरा स्थान हासिल किया।
 
 
 बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्रा पल्ल्वी , अर्चिता व अलीशा ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्ट बेसिक प्रथम वर्ष की छात्रा संतोष शर्मा , पिंकी , व आकांशा ने प्रथम, प्रथा और द्वीतीय स्थान हासिल किया।
 
 
माता पद्मावती कालेज आफ़ नर्सिंग नाहन के चेयरमेन अनिल जैन, कालेज सेक्रेटरी सचिन जैन व प्रधानाचार्य रिजी गिवर्घीज़ तथा समस्त कालेज स्टाफ सदस्यों ने छात्राओ को बधाई दी है। 
 
 
अनिल जैन ने बताया की माता पद्मावती कालेज आफ़ नर्सिंग, नाहन ने नर्सिंग क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। पासआउट होने के साथ ही कालेज के अंतिम वर्ष की छात्राओ का राष्ट्रिय स्तर पर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में प्लेसमेंट करवा दी गई है।