हमीरपुर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में भजन कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के चैतन्य प्रभु गौड़ीय मठ दंगड़ी की तरफ से हर साल की तरह शुक्रवार को भी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 01-07-2022
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के चैतन्य प्रभु गौड़ीय मठ दंगड़ी की तरफ से हर साल की तरह शुक्रवार को भी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ गौड़ीय मठ के त्रिदंडी भक्ति प्रसाद विष्णु और सत्य नारायण मंदिर के महंत राकेश दास ने किया।
रथयात्रा में मुख्य रूप से आनंदपुर से श्रीनिधि, वृंदावन से वासुदेव, गोपाल दास, श्रीपाद गौरांग दास ब्रह्मचारी, बंसी दास ब्रह्मचारी भाग ले रहे हैं। जगन्नाथ का रथ हमीरपुर से दंगड़ी मठ तक जाता है।
शुक्रवार को ही स्थानीय सत्य नारायण मंदिर में पिछले सात दिनों से चल रही भागवत कथा का समापन भी हुआ। इस अवसर पर व्यास गद्दी पर विराजमान गौड़ीय मठ के भक्ति प्रसाद विष्णु ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा में भाग लेने वाला जन्म-जन्म के चक्कर से मुक्त हो जाता है।
भगवान जगन्नाथ को भगवान श्रीकृष्ण का अवतार माना गया है। इनकी महिमा का उल्लेख धार्मिक ग्रंथों एवं पुराणों में मिलता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ (भगवान श्रीकृष्ण) उनके भाई बलराम (बलभद्र) और बहन सुभद्रा रथयात्रा के मुख्य आराध्य होते हैं। जो इस रथयात्रा में शामिल होकर रथ को खींचते हैं, उन्हें 100 यज्ञ के बराबर पुण्य लाभ मिलता है।
रथयात्रा के दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं व रथ को खींचने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जगन्नाथ यात्रा हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। यात्रा में शामिल होने के लिए देश भर से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।