हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा मॉडल स्कूल : इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने और इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों में ढांचागत विकास के लिए कृतसंकल्प

हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा मॉडल स्कूल : इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों को मिलेगा पर्याप्त बजट

विधायक ने सनराइज स्कूल सोहारी के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर      11-01-2023

बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने और इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों में ढांचागत विकास के लिए कृतसंकल्प है। बुधवार को सनराइज पब्लिक स्कूल सोहारी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में शैक्षणिक व्यवस्था में व्यापक सुधार की दिशा में कार्य आरंभ कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल स्कूल खोलेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के जरुरतमंद बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सके। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर आधुनिक शिक्षा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। 

इन संस्थानों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। सनराइज पब्लिक स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। 

उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को हमारी समृद्ध परंपराओं, संस्कृति एवं संस्कारों से भी अवगत करवाएं, ताकि वे भविष्य में देश और समाज के लिए बेहतर योगदान दे सकें।

समारोह में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव कृष्ण चंद, जिला सचिव देवेंद्र राणा, बीडीसी सदस्य अमिता कुमारी, ग्राम पंचायत सोहारी के प्रधान रणजीत कुमार, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, ब्लॉक कांग्रेस किसान सैल के पदाधिकारी केवल कृष्ण, ग्राम पंचायत मंगनोटी के पूर्व प्रधान विनोद कुमार, बच्चों के अभिभावक और अन्य लोग भी उपस्थित थे।