हरिपुरधार में शहीद अशोक राणा की छठी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

हरिपुरधार में शहीद अशोक राणा की छठी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार   04-06-2021

4 जून 2015 को मणिपुर में आतंकी हमले में शहीद हुए हरिपुरधार के अशोक राणा को आज उनकी छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

हरिपुरधार में शहीद अशोक राणा के परिजनों व पुलिस कर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों ने शहीद अशोक राणा की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

मीडिया से बात करते हुए शहीद अशोक राणा के परिजनों ने बताया कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके परिवार से किसी व्यक्ति ने देश के लिए अपनी शहादत दी है।  

शहीद अशोक राणा के चाचा दलीप राणा ने बताया कि वह चाहते हैं कि सभी युवा युवाओं में देश सेवा का जज्बा होना और मौजूदा समय में नशे जैसी बुराइयों से यूवा दूर रहे।

गत वर्ष भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए अशोक राणा के बड़े भाई जगत राणा ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि दोनों भाइयों को देश सेवा करने का मौका मिला और एक ने अपनी शहादत भी देश सेवा में दी है ।

उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार के सामने यह मांग रखी है कि शहीद अशोक राणा के नाम का कोई स्मारक हरिपुरधार में स्थापित किया जाए

मगर इस और अभी तक ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही सरकार ने ध्यान दिया है।  यदि उनका कोई स्मारक बनाया जाता है तो इसस उनकी शहादत को
भी सम्मान मिलेगा ।