हरियाणा से आ रहे ट्रक से भारी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद , जांच में जुटी पुलिस...

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक HC नवीन कुमार न0 110 अन्वेषणकर्ता थाना पावंटा साहिब थाने में दर्ज हुआ है।

हरियाणा से आ रहे ट्रक से भारी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद , जांच में जुटी पुलिस...

यंग वार्ता न्यूज...01/06/2023

पांवटा साहिब के बातापुल, बहराल में गश्त पर निकली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहाँ हरियाणा से पावंटा साहिब आ रहे ट्रक से भारी मात्रा में भुक्की और चूरापोस्त बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक HC नवीन कुमार न0 110 अन्वेषणकर्ता थाना पावंटा साहिब थाने में दर्ज हुआ है।

 जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सुचना मिली की ट्रक न0 HP17F-9695 का चालक *अखतर अली S/O महबूब अली R/O VPO सैनवाला मुबारिकपूर तह0 पाँवटा साहिब अपने ट्रक में काफी मात्रा मे भुक्की/ चुरा पोस्त छुपाकर हरियाणा की तरफ से पाँवटा साहिब की तरफ आ रहा है जोकि, कुछ ही समय मे बहराल पहुचने वाला है।

मुखबिर से मिली सूचना पर कहा की यदि उपरोक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा मे भुक्की/चुरा पोस्त बरामद हो सकती है।

जिस पर यह मय मुलाजमान के पुलिस चैक पोस्ट बहराल पहुँचा,ट्रक न0 HP17F-9695 हरियाणा की तरफ से आया जिसे रुकने का इशारा किया गया, ट्रक चालक ने ट्रक को सडक किनारे रोका तथा गाडी से नीचे उतर गया।

जिसने पूछने पर अपना नाम व पता अखतर अली S/O महबुब अली R/O VPO सैनवाला मुबारिकपुर तह0 पाँवटा साहिब उम्र 36 साल बताया,जिसके उपरान्त ट्रक उपरोक्त की तलाशी अमल मे लाई गई।

 तलाशी ट्रक उपरोक्त के ड्राईवर कैबीन में पीछे ऊपर की तरफ बने बॉक्स में एक कपडा चैकदार बरंग सफेद व काला में 07 प्लास्टिक के लिफाफा गांठ मारकर रखे बरामद हुए।

और जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो सभी प्लास्टिक लिफाफा मे भूरे रंग का चूरा नुमा पदार्थ पाया गया जोकि अनुभव के आधार पर भुक्की/चूरा पोस्त पाया गया।

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की तोला गया जो तोलने पर बरामद हुई भुक्की/ चूरा पोस्त का वजन 3.890 KG पाया गया, जहाँ धारा 15-61-85 ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई जारी है।