यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 12-04-2022
पर्यटन नगरी कसौली की हेरिटेज मार्किट में एक रेस्टोरेंट के किचन में मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग भड़क उठी। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि उस समय अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिसे समय रहते कसौली ब्रिगेड के जवानों ने बड़ी सूझबूझ से काबू पा लिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया वरना आग का दायरा बढ़ने पर जान-माल की भारी बर्बादी हो सकती थी।
नायक पंकज, हवलदार एके शुक्ला और हवलदार श्याम सिंह ने आग पर काबू पाने तथा एक बड़े हादसे को टालने में सराहनीय योगदान किया। स्थानीय निवासी विजय साहू व कसौली ब्रिगेड के जवानों ने बताया कि कसौली की हेरिटेज मार्केट में आगजनी की यह घटना करीब साढ़े पांच बजे की है। उन्होंने बताया कि हेरिटेज मार्किट के साथ स्थित सेना के मैदान में जिस समय सेना के जवान पीटी कर रहे थे, तो उन्होंने बाजार में एक दुकान से धुंआ उठता देखा।
उसके बाद जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुकान के किचन से सिलेंडर व अन्य सामान को बाहर निकाला और काफी हद तक दुकान को जलने से बचा लिया। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो हेरिटेज मार्केट में स्थित अन्य दुकानों में भी आग भड़क सकती थी।
सेना के जवानों ने बताया कि मार्केट के मुहाने पर ही एक शांकल लगे होने के कारण उन्हें अग्नि शमन के यंत्र आग लगे स्थान तक पहुंचाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी अन्यथा नुकसान को और कम किया जा सकता था। सभी कसौली वासी इन जांबाज आर्मी जवानों का शुक्रिया करते नहीं थक रहे।