वन विभाग की टीम ने शीशम की लकड़ी सहित धरदबोचे वनकाटू, पिकअप को जब्त कर वसूला जुर्माना
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 08-02-2023
वन मंडल पांवटा साहिब की टीम ने रात के समय शीशम की लकड़ी ले जा रही पिकअप जीप को कब्जे में लिया है। हालांकि इस दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। विभाग की टीम ने लकड़ी को जीप से बरामद कर लिया है। इसकी कीमत 60,000 आंकी गई है। वन अधिनियम के तहत विभाग कार्रवाई में जुटा है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग के बीओ सुमंत कुमार, वन रक्षक अनवर, संदीप और मुदसीर ने कुंजा मतरालियों में देर रात को नाका लगाया था। इस दौरान एक पिकअप सामने से आते दिखी।
वन कर्मियों की टीम को दूर से ही देखकर पिकअप एचपी 71-3855 में सवार लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए। वन विभाग की टीम ने पिकअप से अवैध रूप से ले जाई जा रही शीशम की 0.527 क्यूबिक मीटर लकड़ी के कुल छह नगों को बरामद किया है।
वन विभाग के कार्यवाहक डीएफओ पांवटा साहिब सौरभ जाखड़ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पांवटा वन टीम ने कुंजा मतरालियों में रात्रि नाके के दौरान वाहन से शीशम की लकड़ी पकड़ी है। वन अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।