अदाणी समूह के खिलाफ फूटा ट्रक ऑपरेटरों का गुस्सा, बरमाणा में निकाली रोष रैली

बरमाणा एसीसी प्लांट बंद होने के 14वें दिन एक बार फिर ट्रक ऑपरेटरों का गुस्सा फूट पड़ा। वीरवार को सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने बरमाणा कस्बे में रैली निकालकर अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

अदाणी समूह के खिलाफ फूटा ट्रक ऑपरेटरों का गुस्सा, बरमाणा में निकाली रोष रैली

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     29-12-2022

बरमाणा एसीसी प्लांट बंद होने के 14वें दिन एक बार फिर ट्रक ऑपरेटरों का गुस्सा फूट पड़ा। वीरवार को सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने बरमाणा कस्बे में रैली निकालकर अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ट्रक ऑपरेटरों को रैली में पंचायत प्रतिनिधियों का भी साथ मिला। 

पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि बरमाणा सीमेंट प्लांट से स्थानीय ट्रक ऑपरेटर ही माल ढुलाई करेंगे। बीडीटीएस और एक्स सर्विसमैन यूनियन के ट्रक ऑपरेटरों ने सभा के भवन से ग्राम पंचायत बरमाणा के कार्यालय तक रैली निकाली। रैली में अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 

बीडीटीएस और एक्स सर्विसमैन यूनियन के सदस्यों ने यंगवार्ता को कहा कि कहा कि अदाणी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी गई। रैली में बरमाणा वार्ड से बीडीसी सदस्य सीता धीमान, बीडीसी सदस्य धौणकोठी सपना, हरनोड़ा वार्ड से अशोक शर्मा, ग्राम पंचायत पंजगाई, धौणकोठी के पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय महिला मंडलों की सदस्यों ने भाग लिया। 

ग्राम पंचायत बरमाणा के कार्यालय के बाहर बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर, अध्यक्ष लेख राम वर्मा, पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर, प्रेम ठाकुर और भूतपूर्व सैनिक के प्रधान जगन्नाथ शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अदाणी समूह सारे देश में मनमानी कर रहा है। हिमाचल में ऐसा नहीं चलेगा। 

बरमाणा सीमेंट प्लांट के लिए लोगों के घर और जमीनें उजड़ी हैं। जिले के लोग हर दिन पर्यावरण प्रदूषण से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ट्रैफिक की वजह से यहां की जनता परेशान होती है। ऐसे में एसीसी से होने वाले कारोबार पर भी यहीं के लोगों का हक है। जिले का 70 फीसदी रोजगार ट्रकों पर निर्भर है। 

इसके साथ अदाणी समूह को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर बताया कि शुक्रवार को ट्रक ऑपरेटर, महिला मंडल की सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि जिला मुख्यालय बिलासपुर में रैली निकालेंगे। 

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बिलासपुर से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। इसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने सीमेंट प्लांट पर तालाबंदी से प्रभावित सभी वर्गों से रैली में भाग लेने का आग्रह किया है।