अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में पांच लोगों की मौत, दो घायल
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं धुंध के कारण चंबा-तीसा वाया साच पास किलाड़ मार्ग पर शत्रु नदी के पास बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 25-07-2022
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं धुंध के कारण चंबा-तीसा वाया साच पास किलाड़ मार्ग पर शत्रु नदी के पास बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं।
हादसा रविवार शाम चार बजे हुआ। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे में राकेश कुमार पुत्र मुश्दी राम, गांव चन्द्रोड, तहसील चुराह, अमरजीत पुत्र बच्चन सिंह निवासी हाउस नंबर 19/2018 सेक्टर गली गुरदासपुर, मनोहर पुत्र चमनलाल निवासी हाउस नंबर 19/2018 सेक्टर गली गुरदासपुर, राजीव शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी हाउस नंबर 578/8 बैक साइट सेक्टर गली गुरदासपुर और हेम सिंह पुत्र प्रताप सिंह गांव और डाकघर बरौर की मौत हो गई।
चुनी लाल पुत्र चरणदास गांव सुकरेठी, तहसील चुराह, देशराज पुत्र मुश्दीराम, चन्द्रोड चुराह घायल हुए हैं। वाहन को खाई में गिरता देख एक ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही एसडीएम तीसा गिरीश शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम, दो एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। देर शाम घायलों को सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सलूणी ने बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौत और दो लोग घायल हुए है। धुंध के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी खाई में लुढ़क गई। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिये तीसा अस्पताल पहुंचाया। तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है।